गरीबों का बाजार शनि बाजार को खुलवाने के संबंध में सौंपा ज्ञापन
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी में शनि बाजार के समस्त व्यापारियों द्वारा दर्जा राज्यमंत्री मजहर नवाब नईम भारतीय जनता पार्टी को ज्ञापन सौंपा गया ।ज्ञापन के अंतर्गत व्यापारियों द्वारा कहा गया कि पिछले 9 माह यानी कि मार्च से हल्द्वानी शनि बाजार कोरोना वायरस बंद पड़ा है ,जिस कारण व्यापारी लोग भारी आर्थिक नुकसान उठा रहे हैं ।
शनि बाजार से लगभग 600 दुकानदार व 400 ठेले पटरी वाले लोग जुड़े हुए हैं ,बाजार बंद होने के कारण उनकी रोजी-रोटी का गुजारा होना मुश्किल हो गया है ।व्यापारियों का कहना है कि लॉक डाउन खुल चुका है जगह-जगह बाजार खुल रहे हैं इसी से संबंधित मजहर नवाब नईम दर्जा राज्यमंत्री भाजपा के नाम समस्त व्यापारी ने ज्ञापन सौंपा और शनि बाजार को जल्द से जल्द खुलवाने की मांग रखी
