अवैध लकड़ी से भरी ट्रेक्टर ट्राली पकड़ी
अशोक सरकार ब्यूरो चीफ़ चंपावत
खटीमा वन रेंज की टीम को अवैध लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ने में सफलता हाथ लगी है।मुखबिर की सूचना पर खटीमा वन रेंज की टीम ने मुड़ेली इलाके से पीछा कर अवैध लकड़ी ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है।वह रेंजर खटीमा रेंज राजेन्द्र मनराल ने पकड़ी हुई लकड़ी से भरी ट्राली को सीज कर वैधानिक कार्यवाही को शुरू कर दिया है।
वही रेंजर खटीमा रेंज का कहना है की उन्हें सूचना मिली की खटीमा के मुड़ेली इलाके से अवैध लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली निकलनी है।जिस पर उन्होंने मौके पर टीम भेजकर सूचना को चेक किया तो वह विभाग को अवैध लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली मुड़ेली इलाके से मिली है।जिसे पकड़ कर सीज कर दिया गया है।ट्राली में लिप्टिस व जलौनी लकड़ी भरी हुई थी। इस मामले में वन अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
