ठेकेदार ने ग्राम में चलाया सफाई अभियान
संवाददाता शाहिद अंसारी
उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के कस्बा क्षेत्र बहेड़ी के ग्राम मैं चलाया गया ग्राम पद के उम्मीदवार इश्तियाक अहमद अंसारी ठेकेदार की ओर से सफाई अभियान ग्राम शक्कर की हर गली और हर चौराहे पर जाकर खुद ग्राम पद के उम्मीदवार इश्तियाक अहमद अंसारी ठेकेदार विशेष सफाई अभियान पर दिया और कहा मैं अपने ग्राम को सभी लोगों के साथ हमेशा साथ खड़ा हुआ और कभी भी किसी भी प्रकार की ग्राम वासियों को जरूरत नहीं पड़ेगी तो मैं अपने तन मन धन से साथ हूं
और अपने ग्राम में सफाई का भी विशेष ध्यान रखूंगा और गरीबों का भी ध्यान रखूंगा इसी बात को लेकर ग्राम वासियों में खुशी की लहर छलकती नज़र आई और ग्राम वासियों को कामयाब बना कर भारी मतों से जीत आएंगे और ग्राम में पद के उम्मीदवार इश्तियाक अहमद अंसारी ठेकेदार के साथ ग्राम में घूमते हुए बहेड़ी के अजीम सलमानी और शोएब अज़हरी नसीम अहमद अंसारी नदीम अंसारी भी साथ रहे
