कोरोना काल में अविस्मरीणय कार्य के लिए खटीमा के डा.आरिफ खान को मिलेगा नेशनल अवार्ड
रिपोर्टर :मोहम्मद उस्मान अंसारी
खटीमा आईएमए ने राष्ट्रीय अवार्ड के लिए खटीमा के डाक्टर का किया चयन के नेशनल हेड क्वार्टर ने मेल पर दी अवार्ड की सूचना कोरोना काल में जहां लोग घरों से निकलने में डर रहे थे वहीं खटीमा प्रयास हॉस्पिटल के एमडी व वरिष्ठ फिजिशियन डा.आरिफ खान संक्रमण की चिंता किए बिना लोगों की जमकर सेवा की। उन्होंने उपचार के साथ-साथ उन लोगों की मदद की जो होम आईसोलेशन में बंद थे। उनका समय-समय पर हाल चाल लेना, संक्रमण से बचाव के टिप्स देकर कोरोना को हराकर तमाम मरीजों को सही करना उनके लिए बड़ी उपलब्िध साबित हुई है। आईएमए ने माना कि सीमांत जैसी छोटी जगह पर इस लेवल की सुविधाएं दी जो कोविड-19 से लड़ने में सक्षम रही। इस पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने उनकी सेवा को अनुकरीणय मानते हुए नेशनल आवार्ड देने का फैसला किया है। उन्हें यह नेशनल अवार्ड आईएमए की ओर से 18 दिसंबर को ऑन लाइन सेरेमनी पर प्रदान किया जाएगा। खास बात यह है कि यह अवार्ड संपूर्ण भारतवर्ष में एक साल में एक ही डॉक्टर को दिया जाता है जो इस वर्ष कोविड-19 पर खटीमा डाक्टर आरिफ खान को नाम दर्ज किया जा रहा है।
कोरोना काल में खटीमा के डाक्टर आरिफ मोहम्मद खान ने जिस लगन, परिश्रम और इमानदारी के साथ लोगों को ठीक करने का जो काम किया है वह अविस्मरणीय है। इसके लिए उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। इसके लिए उत्तराखंड से एक मात्र चिकित्सक डा.आरिफ खान को शामिल किया गया है।
बता दें कि जहां बड़े शहरों में कोरोना संक्रमितों के लिए भर्ती करने से लेकर उपचार करने में उलझनों का सामना करना पड़ रहा था वहीं खटीमा के डा.आरिफ एक ऐसा नाम है जिन्होंने खुद अस्पताल के अलावा घर बैठे रोगियों का भी उपचार किया। उन्होंने अस्पताल व होम आइसोलेशन में रह रहे चार सौ से अधिक मरीजों को संक्रमण से मुक्त करा चुके हैं। नियमित हाल-चाल लेना और उनका उपचार करना उनके लिए आज उपलब्धि भरा दिन रहा। आईएमए ने उन्हें नेशलन आवार्ड के चुना है। डा.आरिफ इस अवार्ड से खुश हैं ही बल्कि कुमाऊं और उत्तराखंड के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। इस उपलब्धि पर डा.आरिफ ने कहा कि वह इस सम्मान से गदगद हैं। इससे उन्हें काम करने की ऊर्जा और प्राप्त होगी। वह चाहते हैं उनके जीवन का हर हिस्सा आम लोगों के काम आए और किसी न किसी तरह सामाज के लिए सहारा बनकर खड़े हों। उन्होंने कहा वह हर जरुरतमंद के लिए हमेशा खड़े रहेंगे।
