17 व 18 दिसंबर को होगा एस्ट्रो फोटोग्राफी इवेंट का आयोजन
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी जिलाधिकारी द्वारा द्वारा गत वर्ष शुरू की गई एस्ट्रो फोटोग्राफी इवेंट की सार्थक पहल का द्वितीय वर्ष भी आयोजन किया जा रहा है। द्वितीय एस्ट्रो फोटोग्राफी इवेंट का आयोजन 17 व 18 दिसम्बर को रात्रि 7ः00 बजे से मुक्तेश्वर में आयोजित किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविन्द गौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 57 व्यक्तियों द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस इवेंट के सफल आयोजन के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन को नोडल अधिकारी बनाया गया है। एस्ट्रो फोटोग्राफी इवेंट में एरीज़ तथा कुमाऊॅ यूनीवर्सिटी द्वारा तकनीकि सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। गौरतलब है कि जिलाधिकारी श्री सविन बंसल द्वारा वत वर्ष शुरू की गई एस्ट्रो फोटोग्राफी इवेंट को मन की बात में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा सराहा गया था।
