कंजाबाग रोड निर्माण को लेकर पूर्व विधायक के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों किया धरना प्रदर्शन
अशोक सरकार ब्यूरो चीफ चंपावत
ऊधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में रोड निर्माण को लेकर पूर्व कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह राणा व प्रदेश कांग्रेस महामंत्री भुवन कापड़ी के नेतृत्व में कंजाबाग रोड निर्माण को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने रोड पर उतर कर धरना प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि खटीमा से श्रीपुर बीछवा को जोड़ने वाली कंजाबाग रोड की बदहाली और जीर्ण-शीर्ण हालत को लेकर स्थानीय ग्रामीण विगत कई वर्षों से मांग कर रहे हैं । इस रोड निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी झूठा आश्वासन देकर चले जाते हैं लेकिन अभी तक क्षतिग्रस्त और बदहाल रोड का निर्माण नहीं हो पाया है।
पूरा रोड गड्ढे में तब्दील हो गया है, पैदल चलना भी दूभर हो गया है, आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है तथा दुर्घटना से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। बरसात और गर्मी के मौसम में और बुरी दशा हो जाती है। वहीं पूर्व कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह राणा ने बताया कि पूरी रोड जीर्ण-शीर्ण हालत में है, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने जल्द से जल्द रोड निर्माण की मांग की और बताया कि जब तक रोड नहीं बनेगा हमारा संघर्ष जारी रहेगा । वहीं स्थानीय समाजसेवी युवक ने बताया कि यह रोड विगत कई वर्षों से लंबित है, पूरा रोड गड्ढों में तब्दील हो गया है, आए दिन दुर्घटना और मौतें होती रहती है , यह सड़क लगभग 20 गांवों को लिंक करती है, क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द इस रोड का निर्माण कराया जाए ।
