कंप-कंपाती ठंड के प्रकोप को देखते हुए क्षेत्र के गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों को बांटे गए कंबल और राहत राशि चेक
अशोक सरकार ब्यूरो चीफ़ चंपावत
उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा तहसील में उपजिलाधिकारी निर्मला बिष्ट, तथा तहसीलदार खटीमा युसूफ अली की उपस्थिति में नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा द्वारा बढ़ते हुए ठंड के प्रकोप से बचने के लिए क्षेत्र के गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों को कंबल व उत्तराखंड शासन द्वारा प्रदत्त राहत राशि चेक वितरित किया गया।
गौरतलब है कि दिसंबर माह के मध्य से ही कंप-कपाती ठंड का प्रकोप शुरू हो गया है जिसके चलते नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा व खटीमा तहसील प्रशासन द्वारा क्षेत्र के गरीब, असहाय व जरूरतमंद 20 लोगों को 2 से 5 हजार के राहत राशि चेक तथा 25 लोगों को कंबल बांटा गया। वहीं नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा ने बताया कि क्षेत्र के जो बहुत गरीब और मजदूर तबके के लोग हैं उनमें से हमने 25 लोगों को कंबल तथा पूर्व में प्राप्त आवेदन के आधार पर मुख्यमंत्री राहत कोष से प्राप्त 20 लोगों को राहत राशि चेक वितरित किया है । उन्होंने बताया कि भविष्य में प्रशासन और सरकार पूरी मदद करने को तैयार है। साथ ही खटीमा तहसीलदार युसूफ अली ने बताया कि क्षेत्र के गरीब व जरूरतमंद लोगों को मुख्यमंत्री द्वारा प्रदत 2 से 5 हजार के राहत राशि चेक 20 लाभार्थियों को तथा 25 लाभार्थियों को कंबल माननीय विधायक जी द्वारा वितरित कर राहत पहुंचाने का कार्य किया गया