पुलिस को मिली बड़ी सफलता, इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर भेजा जेल
अशोक सरकार ब्यूरो चीफ़ चंपावत
उधम सिंह नगर जनपद में लगातार बढ़ते जा रहे
अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा वांछित इनामी बदमाशों को पकड़ने के लिए चलाया जा रहा है अभियान। खटीमा पुलिस ने 2017 से फरार एक हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के निर्देश पर इनामी अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में खटीमा कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।वर्ष 2017 में खटीमा कोतवाली में पंजिकृत एक मुकदमे में चल रहे अपराधी जिस पर पुलिस द्वारा 1000 का इनाम घोषित किया हुआ था।उसे खटीमा कोतवाल नरेश चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खटीमा के पहेनिया चौराहे से गिरफ्तार किया। पुलिस गिरफ्त में आया इनामी अपराधी हरवंश सिंह (45)निवासी ग्राम भड़ा भुडिया पर वर्ष 2017 में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजिकृत हुआ था। तभी से यह आरोपी फरार चल रहा था। कोतवाली खटीमा के एसएसआई भुवन जोशी के अनुसार इनामी आरोपी को सम्बंधित धाराओं में दर्ज मुकदमो के आधार पर जेल भेजा जा रहा है।
