
मोहम्मद उस्मान अंसारी
सितारगंज
सितारगंज

सितारगंज पूरन चौहान के यहां हुई कांग्रेसियों की एक आवश्यक बैठक

रिपोर्टर:मोहम्मद उस्मान अंसारी
आज पूरन चौहान के यहां कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की हुई एक आवश्यक बैठक यहां पर आए पूर्व चेयरमैन अनवार अहमद राम नगीना जी पूर्व विधायक नारायण पाल एवं पार्टी के कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित


श्रीमान राम नगीना जी ने बताया कि हम पार्टी को और मजबूत करेंगे जैसा कि देखा जा रहा है सिडकुल के अंदर लगी कंपनियां बंद होती जा रही है चीनी मिल बंद हो गया सितारगंज के अंदर बेरोजगारी फैल गई है यह सब भाजपा पार्टी की देन है नव तेजपाल ने कहा हमारे शहर का विधायक शहर को बर्बाद करने में लगा है
पूरे शहर को तोड़कर दुकानदारों को बर्बाद कर दिया है जोकि अच्छा नहीं है कुछ दिनों में ही शहर के अंदर भुखमरी जैसे हालात पैदा हो जाएंगे मजदूर फिर बेरोजगार हो जाएगा
