
कंबल वितरण कर रैन बसेरा का किया निरीक्षण उपजिलाधिकारी राजेश चंद्र ने
बरेली से संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेडी एसडीएम राजेश चन्द्र ने आज फिर दस जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया तथा तहसील में में स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया

,शीतलहर के कारण कडाके की ठंड को देखते हुए एसडीएम राजेश चन्द्र ने रेखा पत्नी स्वर्गीय राजेश, सोमा पत्नी स्वर्गीय रोशन निवासी शेरनगर ओमवती पत्नी सुखलाल मोहल्ला रामलीला, राजो पत्नी श्यामलाल मोहल्ला मोहम्मदपुर आदि कुल 10 जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल का वितरण किया गया, ठंड़ को देखते हुए उपजिलाधिकारी राजेश चंद्र ने बहेड़ी तहसील में बने रैनबसेरा का निरीक्षण किया।
