ईट का टुकड़ा बना जान की दुश्मन , जानिए क्या है पूरा मामला
ब्यूरो चीफ़ शाहिद अंसारी
शीशगढ़ : ईट के टुकड़े से बाइक फिसलने पर हुई दुर्घटना में अधेड़ की हुई मौके पर मौत,घर मे मचा कोहराम,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा सड़क पर पड़े ईंट के रोड़े पर बाइक फिसलने पर गिरे गांव लखा के अधेड़ का सिर फटने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।
थाना शीशगढ़ के गांव लखा का रामलाल 46 वर्ष पुत्र दयाराम समय लगभग शाम 5 बजे के आस पास अपनी बाइक से गांव के ही ओमेंद्र गंगवार के साथ शीशगढ़ से मुर्गे का मीट लेकर घर बापस लौट रहा था। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि दोनों बाइक सबार दारू के नशे में धुत थे। जैसे ही उनकी बाइक बीसलपुर पुल से उतरे ही थे कि उनकी बाइक के सामने ईंट का रोड़ा पड़ गया जिसपर बाइक फिसल गई। जिसके बाद बाइक गिरने व खिचड़ने पर मृतक रामलाल का सिर फट गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। धीरे धीरे घटना स्थल पर भीड़ लग गई। सूचना पाकर शीशगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचना दी। परिजनों के पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। राम लाल की मौत की खबर पर घर मे कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी रामबेटी का रो रोकर बुरा हाल था। मृतक के बेटे शिव कुमार ने बताया कि उसके मना करने के वावजूद भी पिता गांव के ही ओमेंद्र के साथ शीशगढ़ गए थे जो बापस लौट रहे थे। उन्हें शक है कि उसके पिता की बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। काश हेलमेट पहने होता तो नही जाती जान। मृतक रामलाल बिना हेलमेट बाइक चला रहा था। जिससे उसकी बाइक गिरने से सिर फट गया और मौके पर मौत हो गई। लोगो का कहना था कि अगर मृतक हेलमेट पहना होता तो जान नही जाती।
