तीन शिकायतें दर्ज समाधान दिवस मे
संवाददाता शाहिद अंसारी
देवरनिया शनिवार को को थाना कोतवाली देवरनिया मे समाधान दिवस का आयोजन किया गया,इसमे इंस्पेक्टर दयाशंकर व तहसीलदार बहेडी आनन्द सिंह ने आकर शिकायतें सुनी जिसमें राजस्व सम्बोधित तीन शिकायतें आई इसमे एक का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया,जबकि दो शिकायतों के समाधाम के लिए टीम गठित की गयी।

