
संपादक मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी संघर्ष वेलफेयर सोसायटी ने लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए वार्ड नंबर दो में ठिठुर रहे गरीब असहायों विधबा को कंबल वितरण किए गए।
नगर के वार्ड सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर ठंड से बचने के लिए असहायों को कंबल वितरित किए। नागरिकों ने उनके कम्बल वितरण की इस पहल को सराहना की। सोसाइटी के मयंक गुप्ता ने बताया कि हम तो सर्वसुविधा होने के कारण घरों में सर्दियों में भी गर्म कपड़े ओढ़कर चैन से सो जाते हैं, लेकिन जिन गरीबों के पास रहने को घर तक नहीं और झोपड़ी आदि में रहते हैं और ओढऩे के लिए गर्म कपड़े कंबल नहीं हैं। उनकी मदद जरूर करना चाहिए। जिससे ठंड से उन्हें कुछ राहत मिल सके।
संघर्ष सोसायटी ने नगर वार्डो में कंपकंपा देने वाली ठंड में असहायों के बीच कंबल वितरण करना एक साहसिक कदम बताया। ठंड से अपने घरों में दुबके हों ऐसी परिस्थिति में असहायों की सुधि लेने की संघर्ष वेलफेयर सोसायटी ने गरीबों का दर्द समझ गरीबों व असहायों के बीच कंबल बांटे। कंबल वितरण के दौरान संघर्ष वेलफेयर सोसायटी ने कहा कि गरीबों व असहायों को मदद करना हमारी नियती में शामिल है। उन्होंने कहा जितना हो सके हम अब असहायों को ठंड से बचने के लिए गर्म कंबल का वितरण करते रहंगे । हम सार्वजनिक स्थलों पर घूम घूम कर जरूरतमंद असहायों के बीच गर्म कपड़े व कंबल का वितरण करंगे। गरीबों वंचितों के लिए काम करने वाली संस्था संघर्ष वेलफेयर सोसाइटी ने लगातार नगर के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किए इस दौरान मयंक गुप्ता, निखलेश जोशी, नीरज कांडपाल, भुवन पांडेय, अमित अग्रवाल , सतोश चोधरी , आदि शामिल थे।।


