पुलिस द्वारा किया गया होटल कारोबारी की हत्या का पर्दाफाश
फाइल फोटो मृतक
संवाददता समी आलम
हल्द्वानी सर्विलांस व सीसीटीवी खंगालने के दौरान भी कुछ खास मदद नहीं मिली। मगर तीन दिन पहले सीसीटीवी में एक चेहरा नजर आ गया। लेकिन अंधेरे की वजह से फोटो धुंधली आई तो पुलिस की टेंशन और बढ़ गई। काफी प्रयासों के बाद पुलिस हत्यारोपित के पास पहुंच गई। मामले में काठगोदाम पुलिस ने अमित के घर से करीब 300 मीटर दूर रहने वाले एक हरीश नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने कबूला कि अमित ने उसकी पत्नी के मोबाइल में कई बार मैसेज भेजे थे। जिस वजह से उसने मर्डर की प्लानिंग बनाई। हत्या में इस्तेमाल असलहा भी बरामद हो गया है। युवक हरीश पन्त पुत्र स्व0 रमेश चन्द्र पन्त निवासी ब्यूरा खाम चाॅदमारी काठगोदाम प्रकाश में आया दिनांक-02-01-2021 को पुलिस पार्टी द्वारा युवक को सुल्तान नगरी कालीचैड़ से गिरफ्तार किया गया था बाद पूछताछ युवक द्वारा अपनी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल तमन्चा 315 बोर व एक खोका कारतूए 315 बोर।
के दिन पहनी पैन्ट व घटना में प्रयुक्त की गयी मो0सा0 व 02 मोबाईल बरामद करवाये है व घटना के सम्बन्ध में बताया कि अमित के परिवार के साथ पूर्व में होटल का व्यवसाय खोला था व्यवसाय में दोनो के बीच मनमुटाव व आपसी रंजिश हो गयी थी के बाद घटना से 6-7 दिन पूर्व युवक ने अपनी पत्नी के मोबाईल में अमित के वड्सअप मैसेज देखे थे व अपने पत्नी को भी समझाया था व अमित की इसी बात को लेकर हत्या का प्लान बनाया था व बताया कि यदि मंगल को इसके लड़के के हरकत के बारे में बताता तो वह उल्टा मुझसे लड़ता व अपनी पत्नी को सम्भालने को कहता उसके बाद यदि मै कोई घटना करता तो मुझे पुलिस शक करती इसलिए मैने इसकी मारने की प्लानिंग बनायी थी
फाइल फोटो
2-3 बार सलड़ी चन्दा देवी में इसके होटल के पास भी मास्क पहनकर मै। इसे मारने के लिए गया था तो वहाॅ पर बाप बेटे बैठते थे क्योकिं मेरे पास एक ही गोली थी इसलिए मैने इसे अकेले मारने की प्लानिंग बनायी थी मृतक के आते जाते समय में मृतक के गली में घूमता था मैने रैकी से यह पता कर लिया था कि इसके घर आने का समय 6 से 7 बजे का था घटना के दिन भी दारू पीकर मैने बाईक कैनाल रोड़ पर खड़ी कर इनकी गली में चला गया था जब मै वापस मुड़कर नीचे को आ रहा था तभी मोसा आ गयी थी मैने भी मौका देखते ही गोली मारकर भाग गया था व मो0सा0 पकड़कर हाईडिल होते हुये घर को गया था दिखाने के लिए दुकान के पास मै भी खड़ा हो गया था उसके बाद चुपचाप घर चले गया था दूसरे दिन मृतक के घर पर गया था और शव आने से पहले ही शमशान घाट चला गया था ताकि मुझ पर कोई शक न करे व घटना के दिन घर से स्वेटर पहन कर निकला था व कैनाल रोड़ पर जाकर जैकेट व टोपी मास्क पहनकर घटना करने गया था बाद घटना जैकेट को नहर में फैंक दिया था ताकि कोई शक न कर सके न तलाश सके।
