श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान को सफल बनाने हेतु बैठक कर लिया गया संकल्प
अशोक सरकार ब्यूरो चीफ़ चंपावत
खटीमा के राणा प्रताप इंटर कॉलेज में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक नरेंद्र जी के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गांव-गांव घर-घर पहुंचकर हर हिंदू परिवार से श्री राम मंदिर निर्माण में सहयोग करने हेतु लोगों को प्रेरित करने का संकल्प लिया गया। बैठक में योजना तैयार की गई कि विश्व हिन्दू परिषद तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता प्रत्येक हिंदू परिवार से निर्धारित कूपन अथवा रसीद बुक के माध्यम से अंशदान लेकर मंदिर निर्माण में सहयोग करेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक नरेंद्र जी ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ता गांव-गांव, घर-घर जाकर प्रत्येक हिंदू परिवार से निर्धारित कूपन अथवा रसीद बुक के माध्यम से अंशदान लेकर मंदिर निर्माण का कार्य में सहयोग करेंगे तथा इस अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया जाएगा।
