चरस तस्कर पुलिस की गिरफ्त में
अशोक सरकार ब्यूरो चीफ़ चंपावत
उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत कोतवाली खटीमा पुलिस को नशे के खिलाफ मिली बड़ी सफलता। पुलिस ने पूर्व हिस्ट्रीशीटर को एक किलो दो सौ ग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार। पकड़े गए नशे के सौदागर के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा।
कोतवाली पुलिस को नशे के खिलाफ चकाये जा रहे अभियान में एक बार फिर से सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खटीमा के अमाउँ निवासी विशालुद्दीन नामक चरस तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी चरस तस्कर के पास से तलाशी के दौरान एक किलो 200 ग्राम चरस बरामद की गई है।आरोपी तस्कर पहाड़ से चरस लाकर खटीमा आसपास के इलाकों में सप्लाई किया करता था। वही पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर के अनुसार आरोपी चरस तस्कर के खिलाफ जहाँ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया चरस तस्कर पूर्व में भी हिस्ट्रीशीटर रहा है कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।
