पूर्णागिरी मेले को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक
अशोक सरकार ब्यूरो चीफ़ चंपावत
चम्पावत जनपद के सुप्रसिद्ध माता पूर्णागिरी धाम में लगने वाले बार्षिक मेले की रुपरेखा तय करने व मेले के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों को लागु करने के उद्देश्य से आज चम्पावत के सीमांत नगर बनबसा में स्थित एनएचपीसी गेस्ट हॉउस में जिलाधिकारी चम्पावत एस.एन. पाण्डेय ने स्थानीय विधायक एवं स्थानीय विभागीय अधिकारियो और मंदिर मेला समिति के सदस्यों के साथ बैठक की, बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की आगामी दिनों में आयोजित होने वाले महाकुम्भ व अन्य परिस्थितियों को देखते हुए इस बर्ष सिमित समय अवधि के लिए पूर्णागिरी मेले का आयोजन किया जायेगा, मेले के आयोजन के दौरान सभी कोरोना बचाव के नियमो का पालन करते हुए मेले में आने वाले तीर्थयात्रियो को माता के दर्शन कराए जायेंगे, जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की मेले की अवधि व तीर्थयात्रियो की सख्या को नियन्त्रण में रखकर मेले का आयोजन किया जाना तय हुआ है इस दौरान सभी नियमो का कड़ाई से पालन किया जायेगा |
