
संपादक मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी। रविवार को वादी शिवराज सिंह खाती पुत्र माधव सिंह खाती निवासी वार्ड नंबर 2 थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल द्वारा खुद के लड़के मोहित खाती के साथ बोर पुल के पास जान से मारने की नियत से मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में अभियुक्त गण जीतू फर्त्याल, अंकित सिंह, विजय बधानी,देवेंद्र कुमार,राजू टम्टा के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में मुकदमा पंजीकृत कराया था सोमवार को कालाढूंगी पुलिस द्वारा अभियुक्त देवेंद्र कुमार व अंकित सिंह निवासी ग्राम सिगनी शरावा थाना टांडा जिला रामपुर को कालाढूंगी बाजपुर रोड पर मोटेश्वर महादेव मंदिर तिराहे पर गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त गण ने एक पंच, वह एक पेंट घटना के दौरान पहनी हुई बरामद कराई गई है अभियुक्त गण को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया अन्य अभियुक्त गण की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं
गिरफ्तारी की टीम,उप निरीक्षक गगनदीप सिंह ,उप निरीक्षक महेंद्र राज ,कांस्टेबल गगनदीप सिंह, वीरेंद्र सिंह, धीरेंद्र मर्तोलिया,प्रकाश चंद शामिल रहे

