वन विभाग की टीम अलर्ट ,बर्ड फ्लू को लेकर किया कार्यशाला का आयोजन
अशोक सरकार ब्यूरो चीफ चंपावत
खटीमा प्रदेश में बर्ड फ्लू की दस्तक होने के साथ ही वन विभाग हुआ अलर्ट। खटीमा की सुरई वन रेंज में चार वन रेंजों के वन अधिकारियों व कर्मियो के लिये बर्ड फ्लू को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन। उत्तराखंड के देहरादून व कोटद्वार में पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने पर मुख्य वन संरक्षक ने उत्तराखंड वन विभाग में बर्ड फ्लू को लेकर हाई अलर्ट जारी किया।
जिसके बाद आज खटीमा की सुरई वन रेंज के कम्पार्ट बग्गा 48 में वन विभाग ने खटीमा-किलपुरा- सुरई के साथ ही जौलसाल वन रेंज के अधिकारियो व वन कर्मचारियों के लिये बर्ड फ्लू को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पशु चिकित्सको द्वारा वन कर्मियो को बर्ड फ्लू के बारे मे जानकारी दी गयी, साथ उन्हें बताया गया कि यदि बर्ड फ्लू का कोई संदिग्ध पक्षी मिलता है तो उसे वन कर्मियों द्वारा पीपीई किट पहनकर पूरी सावधानी से पक्षी को सील करेंगे। क्योंकि विशेषज्ञों द्वारा बर्ड फ्लू पक्षियों से इंसानों में फैलने की संभावना जतायी गयी है। इसलिये बर्ड फ्लू के मामले में सावधानी जरूरी है। क्योंकि कोरोना की तरह बर्ड फ्लू में भी सावधानी ही बचाव है।
