
शाहिद अंसारी
बहेड़ी जिला बरेली

बरेली जिला संवाददाता शाहिद अंसारी

प्रशासन में नहीं हो रही पीड़ित महिला की कोई सुनवाई देवरनियां थाने में पीड़ित महिला फरजाना की नहीं हुई कोई भी सुनवाई बरेली क्षेत्र कस्बा रिछा के रहने वाली पीड़ित महिला फरजाना उम्र 32 वर्ष जिसका ससुराल वालों ने मारपीट कर लगभग 06 वर्ष पहले घर से निकाल दिया महिला के पति खालिद उम्र 40 वर्ष ने उसके साथ दहेज के लिए आए दिन मारा-पीटा करता था और गाली गलौज करता था पति खालिद के साथ फरजाना की ननद और नंदोई भी शामिल हैं जो रिछा के ही रहने वाले हैं जिनका नाम इशरत पति परवेज /कैसर पति हाफिज/ निकहत पति यूनुस और रफत पति सलीम महिला के पति खालिद के साथ मिलकर उसके साथ आए दिन मारा पीटी और गाली गलौज कर घर से निकाल दिया पीड़ित महिला फरजाना के अपने पति खालिद से एक बेटी है जो अभी पीड़िता के पास है महिला ने अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर किया हुआ है जिसमें उनके खिलाफ कार्यवाही की गई और खर्चे का भी आदेश हो चुका है और घर में रहने के भी ऑर्डर कोर्ट से मिल चुका है लेकिन ससुराली पक्ष उसको घर में रखने से इनकार करते हैं लोगों से कहते हैं कि हमने इसको बेदखल कर दिया है जिसमें एक ननद इशरत का भी अपने पति से विवाद चल रहा है खुद अपने मायके रहकर पीड़ित महिला फरजाना से कहती है कि हम तुझे अपने घर नहीं रखेंगे और खर्चा भी नहीं देंगे हम पुलिस को पैसा खिला देंगे पुलिस हमारा कुछ नहीं करेगी जबकि पीड़ित महिला फरजाना का कहना है कि मैं पति के साथ रहना चाहती हूं लेकिन रिछा थाने और देवरिया थाने मैं पीड़ित महिला फरजाना ने कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है जबकि s.s.p. बरेली द्वारा भी आदेश थाने को दिए गए लेकिन मुलजिमो की गिरफ्तारी नहीं कर रहे हैं जबकि खर्चे का भी कोर्ट से आदेश हो चुका है लेकिन खर्चा भी नहीं दे रहे हैं इन सभी से परेशान होकर पीड़ित महिला फरजाना ने आज बहेड़ीC.O. रामानंद राय जी से मुलाकात की जिसमें बहेड़ीC.O. ने आश्वासन दिया की हम स्वयं जाकर इस मामले की जांच कराकर मुलाजिमों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे पीड़ित महिला ने भी बहेड़ीC.O. रामानंद राय के इस आश्वासन पर सहमति जताया और उनका आभार व्यक्त किया महिला ने कहा हमें उम्मीद है की C.O.साहब मुलाजिमों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे

