54 पव्वे शराब के साथ युवक पुलिस हिरासत में
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
आज कांस्टेबल 905 अमनदीप व कांस्टेबल 649 दिलशाद अहमद द्वारा मुखबिर की सूचना पर युवक सूरजपाल पुत्र रामस्वरूप निवासी वार्ड नम्बर 33 दुर्गा मंदिर के सामने इंद्रानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल आयु 50 वर्ष को गुलाब मार्का के 54 पव्वे देसी मसालेदार शराब के साथ समय 18:40 बजे दुर्गा मंदिर के सामने युुवक की परचून की दुकान से गिरफ्तार किया गया है। जिस के संबंध में थाने पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा किया गया है। विवेचना उप निरिक्षक रमेश पंत के सुपुर्द की गई है। युवक को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
