उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के नगर इकाई की हुई अहम बैठक
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस तिकोनिया में आज उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के नगर इकाई की आज बैठक की गई बैठक में संगठन की ओर से रचनात्मक गतिविधियां बढ़ाने पर चर्चा की गई
पदाधिकारियों ने सुझाव दिया की समाज में निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले तमाम ऐसे लोग हैं जो दूसरों को जीवन दे रहे हैं इसमें वंदे मातरम ग्रुप महत्वपूर्ण है जिसने कोरोना काल में बिना किसी डर के कोरोना नियमों का पालन करते हुए मदद की तय किया गया ऐसे ग्रुप को संगठन की ओर से सम्मानित किया जाएगा
इसके अलावा किसी भी साथी के सुख और दुख में संगठन की पूरी टीम उसके परिवार को मजबूत सारथी के रूप में खड़ी दिखाई देगी तीसरा सुझाव किसी को भी दवा इत्यादि की जरूरत समय पर उपलब्ध कराने का जिम्मा श्री हिमांशु वार्ष्णेय जी का रहेगा , सभी पदाधिकारियों से 100 रुपए महीना लिए जाएंगे जिसमें सभी सदस्य और पदाधिकारियों ने सहमति जताई है ।
वही आज की बैठक में सभी लोगों को आई कार्ड वितरण भी किए , आज की बैठक में नगर अध्यक्ष अंकित साह , उपाध्यक्ष हिमांशु वाष्णेय , महामंत्री अमित चौधरी , कोषाध्यक्ष सौरभ बजाज , संगठन मंत्री सचिन जोशी , महानगर संरक्षक हसीन अहमद , जिला अध्यक्ष डॉ विपिन चंद्रा ,वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व अध्यक्ष नगर अध्यक्ष अनूप सक्सेना ,पंकज सक्सेना , मो० जाकिर अंसारी और अब्दुल मलिक मौजूद रहे
