गुलाब मार्का के 72 पाव्वे के साथ युवक पुलिस की गिरफ्त में
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी आज उप निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट, कांस्टेबल सुनील कुमार द्वारा युवक नितिन कश्यप पुत्र मदनलाल कश्यप निवासी वार्ड नं 14 राजेन्द्र नगर राजपुरा कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल आयु 19 वर्ष को गुलाब मार्का देसी मसालेदार शराब के 72 पव्वो के साथ समय 15:10 बजे केमू स्टेशन के पास रेलवे कॉलोनी को जाने वाली गली से गिरफ्तार किया गया है। जिस संबंध में युवक के विरुद्ध थाने पर मुुकदमा दर्ज किया गया है। युवक को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।