हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी आज प्रातः 09:30 बजे गणतंत्र दिवस 2021 के पावन अवसर पर मुझ थानाध्यक्ष द्वारा थाना बनभूलपुरा में ध्वजारोहण किया गया व राष्ट्रगान गाया गया। इसके पश्चात भारतीय गणतंत्र का संकल्प समस्त कर्मगणों को दिलाया गया। इससे पूर्व गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर थाने को प्रकाशमान किया गया। https://youtu.be/aGGMy2kC7zw