कालाढूंगी।बुधवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कालाढूंगी में एक गोष्टि का आयोजन किया गया इसके उपरांत जागरूकता रैली भी निकाली गई। बुधवार को प्रातः 11 से 1 बजे पूर्वाह्न में ड्रग नशीले पदार्थों के विरुद्ध एक गोष्टि का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने अपने विचार रखते हुवे बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया व नशीले पदार्थों से दूर रहने की हिदायत दी।व इसके विरूद्ध जागरूकता व इसके विधिक पहलुओं पर एक कार्यक्रम कोविड एडवाइजरी का पालन करते हुए एक रैली भी आयोजित की गई। इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य अखलेश वर्मा ,कालाढूंगी थाने से एस, आई, महेंद्र सिंह, गगन दीप, खष्टी बल्लभ सलाहकार जिला विधिक न्यायिक प्राधिकरण नैनीताल, अमित कुमार श्रीवास्तव, इंदिरा गुंजियाल, कादम्बरी वर्मा, प्रीति, राकेश पाल, योगेश कुमार, गरिमा पाटनी, लगभग सैकड़ो छात्र/छात्राएँ भी सम्मिलित हुए। नशा विरूद्ध रैली राजकीय पालीटेक्निक से सुरु होकर मुख्य मार्ग से होते हुवे कालाढुंगी तहसील में रैली का समापन किया गया।