खटीमा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज खटीमा दौरे पर पहुंचे। खटीमा पहुंचने पर जहां पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। वहीं मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि केंद्र सरकार का आज जो बजट आया है वह काफी निराशाजनक है। यह बजट देश के आमजन व किसान को चोट करता है।
जहां इस बजट में ग्रामीण इलाकों के लिए कुछ भी नहीं दिया गया है। वहीं यह बजट सिर्फ उद्योगपतियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। साथ ही हरीश रावत ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह बजट नरेंद्र मोदी के करीबी उद्योग पतियों को जरूर सुकून व खुसी देने वाला है। लेकिन देश की आम जनता व किसानों के लिए इस बजट में कुछ खास नहीं है। इस बजट से जहां उपभोक्ता की क्रय क्षमता घटेगी वही बेरोजगारी पर भी इसका असर पड़ेगा।