मोहसिन खान आईपीएल क्रिक्रेटर “मुम्बई इंडियन” टीम
कालाढूंगी। कलेक्टर मुरादाबाद क्रिकेट टीम की ओर से खेलने आये क्रिकेटर आईपीएल क्रिक्रेटर “मुम्बई इंडियन टीम के मोहसिन खान खेल मैदान सही ना होने कारण सेमीफाइनल मैच में नही खेल पाएं । इसे अपने क्षेत्र का दुर्भाग्य कहे या नेताओ की लापरवाही। जो आज तक कालाढूंगी में एक मात्र खेल मैदान भी ठीक से नही बन पाया । इस दौरान उन्होंने पूरा मैच बाहर से देखा, हालांकि उनकी टीम हार गई उनसे खास मुलाकात में बात करते हुवे बताया कि ग्राउंड खराब होने के कारण वो नही खेल पायेंगे उन्होंने बताया खेलने के दौरान किसी भी तरह की चोट लगने के कारण उन्हें उनकी टीम मैनेजमेंट को जवाब देना भारी पड़ सकता है, उन्होंने बताया व आई,पी,एल,में मुम्बई इंडियन टीम के लिए खेलते है उन्होंने इस दौरान उत्तराखण्ड सरकार से मांग करते हुवे कहा कि उत्तराखंड में किर्केट प्रेमियों के लिए हर नगर में अच्छे खेल मैदान बनाए जिससे यहा के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिले।बताते चले वैसे यहा के विधायक बंशीधर भगत के प्रयास से
मिनी स्टेडियम का तो मंजूर हो गया और उसका निर्माण कार्य भी सुरु हो गया था पर वन विभाग के हस्तक्षेप के कारण निर्माण अधर में लटका हुआ है । निर्माण पूर्ण ना होने के कारण रणजी एवं आईपीएल खिलाड़ियों को मैदान के खराब होने के कारण बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, इस बार आयोजक राजू नेगी,व गोविंद पांडे द्वारा आल इंडिया टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है जिसमे फाइनल जितने वाले को 1 लाख व उपविजेता को 51 हजार की पुरुस्कार धन राशी दी जाएगी जिस कारण इस बार कालाढूंगी के मैदान में बड़े महानगरों की टीम व बड़े खिलाड़ी देखने को मिल रहें हैं मगर इसे क्षेत्र का दुर्भाग्य ही कहेंगे की मिनी स्टेडियम का कार्य अधर में लटका होने के कारण बड़े खिलाड़ीयो को खेलता देख पाना सम्भव नही हो पा रहा है।कमेटी ने मोहसिन खान का बुक देकर स्वागत किया इस दौरान,राजेन्द्र नेगी,गोविंद पांडे,सहजाद हुसैन, नदीम खान,मो,जुनैद ,मेहंदी हसन,परवेज सिद्दीकी,नासिर सिद्दीकी,उर्फ जॉन्टी हैप्पी, सिद्दीकी,पुष्कर राठौर,सहित दर्जनों खेल पेमी मौजूद थे।