53.73 लाख रुपए की लागत से बना ओपन जिम एवं चिल्ड्रन पार्क का किया शिलान्यास
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
ब्यूरोो हल्द्वानी चंंबल पुल के निकट भारत रत्न राष्ट्रीय नेता पुर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर स्थापित पार्क की चार दिवारी का लोकार्पण एवं ओपन जिम एवं चिल्ड्रन पार्क के कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारंभ ।आज दिनांक 5 फरवरी 2021 को पुर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बनाए जा रहे ओपन जिम एवं चिल्ड्रन्स पार्क के निर्माण का शिलान्यास एवं पार्क की चार दिवारी के कार्य का लोकार्पण किया गया । 53.73 लाख रुपए से बन कर तैयार होने वाले ओपन जिम एवं चिल्ड्रन पार्क के कार्य का शिलान्यास एवं 9.80 लाख रुपये की लागत से बन रहे पार्क की चार दिवारी के कार्य का लोकार्पण माननीय प्रदेश अध्यक्ष भाजपा विधायक कालाढुगी श्रीमान बशीधर भगत जी एवं मेयर नगर निगम हल्द्वानी डा जोगेंद्र पाल सिह जी एवं उपाध्यक्ष आवास सलाहकार समिति श्री तरूण बसल जी के कर कमलो से किया गया ।कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद श्री गोपाल बिष्ट जी की गरिमामयी उपस्थिति रही । कार्यक्रम में भा ज पा के मडल अध्यक्ष श्री नवीन भट्ट जी प्रदेश मंत्री राजेंद्र बिष्ट जी एवं जिला महामंत्री नैनीताल कमल नयन जोशी नगर अध्यक्ष भा ज पा विनीत अग्रवाल जी पार्षद दीपक बिष्ट, पार्षद गोपाल बिष्ट शक्ति केंद्र संयोजक योगेश तिवारी भाजपा कार्यकर्ता प्रेम बल्लभ कांडपाल, मंडल उपाध्यक्ष पनराम, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंदन बिष्ट, वर्तमान जिला महामंत्री कमलनयन जोशी, मंडल महामंत्री कमल किशन पांडे, राहुल झिगरन समेत तमाम भ ज पा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने प्रतिभाग किया ।