हल्द्वानी आज जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद में चालाये जा रहे 32 वाॅ सड़क सुरक्षा माह जागरूकता अभियान के तहत श्री राकेश महेरा प्रभारी निरीक्षक यातायात हल्द्वानी के द्वारा एवं आओ खुशियां बांटे फांउडेशन के सदस्यों की संयुक्त टीम के साथ हल्द्वानी रामपुर, मेन बाजार में मोटर साईकिल चालाने वाले चालको को बिना हेलमेट के वाहन चलाने से हो रही दुघटनाओं के बारे में जानकारी दी गयी तथा हेलमेट के महत्व को बताते हुये
जनता को जागरूक किया गया व चालको तथा स्थानीय जनता को मोटर साइकिल चलाते हुये हेलमेट पहनने का अनुरोध करते हुये यातायात के नियमों का पालन करने हेतु पम्पलेट बांट कर लोगों को जागरूक किया गया।