खटीमा भारत नेपाल सीमा पर तेंदुए की खाल के साथ उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार कर की वन्यजीव अधिनियम एक्ट के तहत की कार्यवाही।उधम सिंह नगर जिले के सीमान्त क्षेत्र खटीमा इंडो नेपाल बॉर्डर पर S.T.F.की सूचना पर वन विभाग की सयुंक्त टीम को उस समय सफलता हांथ लगी जब तस्करी कर ले जा रहे तेंदुए की खाल को राज्य से बाहर बेचने ले जा रहा था।जानकारी देते हुए वन विभाग के S.D.O.ने बताया कि खटीमा वन विभाग रेंज के अंतर्गत सीमा पर उत्तर प्रदेश के रहने वाले वन्य जीव तस्कर को एक खाल के साथ गिरफ्तार किया गया है
ओर पकड़े गए युवक से पूंछतांछ जारी है फिलहाल वन अधिनियम एक्ट के तहत पकड़े गए तस्कर के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।