
अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी

आज दिनांक 12/02/2020 बनभूलपुरा, नई बस्ती ने राजकीय कन्या इंटर कालेज हिरानगर से घर वापस न आने की गुमशुदगी दर्ज कराई नाबालिग बेटी को पिता विमल कुमार के हवाले किया। विमल कुमार निवासी नई बस्ती बनभूलपुरा द्वारा अपनी नाबालिग बेटी की। गुमशुदगी को लेकर बनभूलपुरा थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।


सूचना पर श्री सुशील कुमार थानाध्यक्ष ने उप निरीक्षक संजीत कुमार राठौर। उप निरीक्षक प्रीति के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए चेकिंग अभियान तेज कर हीरानगर पुलिस को सूचना दी हल्द्वानी पुलिस द्वारा तलाश खोजबीन कर नाबालिग लड़की को नवाबी रोड से सकुशल बरामद कर उसके पिता कुमार निवासी नई बस्ती बनभूलपुरा को सौंप दिया गया।
साथ ही बनभूलपुरा में चेकिंग अभियान भी किया गया।

आज दिनांक 12-02- 2020 को श्री सुशील कुमार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में बनभूलपुरा पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए।
1- एमवी एक्ट के अंतर्गत आंवला गेट व थाना गेट पर चेकिंग कर कुल 12 वाहनों के चालान कर संयोजन शुल्क 5000/- रुपये वसूल किया गया व 02 वाहन सीज किये गये .
2- सड़क किनारे शराब पीने वाले,होटल ढाबो में शराब पीलाने दक्ष यक्ष वाले के विरुद्ध चेकिंग के दौरान पुलिस एक्ट के अंतर्गत कुल 04 चालान कर 1500 रू0 संयोजन शुल्क रुपये वसूल किया गया .
3 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत किरायेदार सत्यापन में 02 व्यक्ति के 10-10 रु0 के कोर्ट के चालान किया गया ।
4 शराब पीकर 05 वाहन चालकों को चेक किया गया ।
