चोरी की मोटरसाइकिल के साथ युवक पकडा
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हलद्वानी मुखानी थाने क्षेत्र में 12-02-2021 को मोटरसाइकिल चोरी हो गई जिसकी रिपोर्ट 13-02-2021
को मोहम्मद कासिम पुत्र नवीजान निवासी मौहल्ला काशीपुर थाना स्वार जिला रामपुर ने उपस्थित थाना आकर दर्ज कराई कि दिनांक 12-02-2021 को अज्ञात चोर द्वारा घुनी नम्बर-01 कटघरिया से मोटरसाइकिल UA06D-6233 चोरी कर ले जाने के संबंध में दाखिल की, दाखिला तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने खोजबीन करना शुरू कर दी ।13 फरवरी को पुलिस के द्वारा चेकिंग की जा रही थी तभी चेकिंग के दौरान एक मोटर सवार को रोका गया । पुलिस को उसके ऊपर शक सा हुआ जिसको लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू क्यों नहीं है और पूछताछ में युवक ने कबूला कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है।
पुलिस ने मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर युवक को गिरफ्तार कर लिया जिसमें दोनों युवकों ने अपना नाम पता पुलिस को बताया
(१)- नाबालिक पुत्र राकेश मौर्य (पल्लेदारी) निवासी सिरसा रसुलपुर थाना दातागंज बदायूं, हाल नि० तल्ला हिम्मतपुर .
(२)- नाबालिग(7th class) पुत्र दुलाल नन्दी (मजदुरी) निवासी गांव तिलोजपुर थाना मानपुर जनपद प० चम्पारण,हाल निवासी c/o गैस गोदाम रोड . में पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 13फरवरी, 2021 को बावन-डाट फतेहपुर पर वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया, मोटरसाइकिल चोर ने की आगे की नम्बर प्लेट मोड रखी थी इसलिए सख होने पर रोका तो भागने लगा । बरामद कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया
चेकिंग के दौरान पुलिस टीम में शामिल रहे १- उ०नि० श्री महेश जोशी
२- कांस्टेबल प्रदीप पिल्खवाल
३- कांस्टेबल हरि कॄष्ण मिश्रा