सड़क दुर्घटना को कम करने हेतु पार्षदों के साथ किए गए विचार विमर्श
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
आज थाना बनभूलपुरा पर क्षेत्र के पार्षदों को आमंत्रित कर एक गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें क्षेत्र की समस्याओं एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में सहमति एवं सहयोग की अपील की गई। सभी पार्षदों के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु पुलिस के द्वारा लगाए जाने वाले स्पीड ब्रेकर के संबंध में अपनी सहमति देते हुए बताया कि यह बहुत ही उत्तम कार्य है
और इस प्रकार के कार्य समय-समय पर पुलिस के द्वारा किए जाते रहने चाहिए। इसके पश्चात थाना पुलिस के द्वारा गोला पुल से बनफूलपुरा की तरफ आने वाले लिंक रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाए गए, ताकि कोई भी वाहन लिंक रोड से तेज गति से हाईवे पर ना जा सके।