अजय सिंह ने ग्रहण किया जनपद के नए ग्राम विकास अभिकरण का पद
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
भीमताल/नैनीताल शासन के निर्देशानुसार परियोजन निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण के पदेन परियोजना निदेशक को परियोजना प्रबन्धक स्वजल नामित किया है, के क्रम में परियोजना निदेशक अजय सिंह द्वारा परियोजना प्रबन्धक स्वजल का कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने बताया कि पूर्व परियोजना निदेशक के सेवानिवृत्त के उपरान्त स्वजल परियोजना कार्यो के निर्बाद्ध एवं सुचारू संचालन हेतु अधिसाशी अभियंता जल संस्थान एस के उपाध्याय को स्वजल परियोजना का अतिरिक्त कार्याभार सौपा गया था। उन्होने बताया कि अब जनपद में परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण श्री अजय सिंह द्वारा कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है। इसलिए शासनादेश के अनुसार श्री सिंह ने परियोजना प्रबन्धक स्वजल का भी कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इसलिए सम्बन्धित अधिकारी अब स्वजल परियोजना सम्बन्धित कार्यो हेतु परियोजना निदेशक डीआरडीए से वार्ता अथवा पत्राचार करना सुनिश्चित करेगें।