32 वाॅ सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन में जारी किया ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया द्वारा जनपद नैनीताल महोदया द्वारा जनपद की यातायात की समस्यों को देखते हुये यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने एवं यातायात के प्रति लोगों को ओर अधिक जागरूक करने के उद्देश्य से आज दिनांक 17-02-2021 को 32 वाॅ सड़क सुरक्षा माह के समापन के अवसर पर ट्रैफिक हेल्प लाइन नम्बर- 8534902345 को जारी किया गया है। उक्त नम्बर पर यदि किसी व्यक्ति द्वारा यातायात के नियमों का उल्लघंन किया जाता या यातायात व्यवस्था को बांधित करता है या करने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना शिकायतकर्ता द्वारा मौके से उक्त ट्रैफिक हेल्प लाइन नम्बर पर अपनी शिकायतों को निःसकोच कर सकते है इसके अतिरिक्त नैनीताल की सम्मानित जनता द्वारा भी ट्रैफिक हेल्प लाइन नम्बर पर यातायात सम्बन्धी समस्याओं एव सुझावों को Whatsapp-8534902345, Facebook id (Nainital Interceptor),Twitter acct (Nainital Interceptor) के माध्यम से भी ट्रैफिक पुलिस के समक्ष रखे सकते है नैनीताल ट्रैफिक पुलिस द्वारा मौके पर पहुॅच कर तत्काल उनका समाधान करने का प्रयास किया जायेगा।
नैनीताल की सम्मानित जनता से अनुरोध है कि व उक्त जारी हेल्प लाईन नम्बर पर सड़क दुर्घटना होने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा यातायात को प्रभावित होने की सूचना तत्काल जारी किये गये ट्रैफिक हेल्प लाइन नम्बर पर फोन समय से सूचना उपलब्घ करवाने का कष्ट करें।
प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया द्वारा जनपद नैनीताल महोदया द्वारा जनपद की यातायात की समस्यों को देखते हुये यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने एवं यातायात के प्रति लोगों को ओर अधिक जागरूक करने के उद्देश्य से आज 32 वाॅ सड़क सुरक्षा माह के समापन के अवसर पर ट्रैफिक हेल्प लाइन नम्बर- 8534902345 को जारी किया गया है। उक्त नम्बर पर यदि किसी व्यक्ति द्वारा यातायात के नियमों का उल्लघंन किया जाता या यातायात व्यवस्था को बांधित करता है या करने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना शिकायतकर्ता द्वारा मौके से उक्त ट्रैफिक हेल्प लाइन नम्बर पर अपनी शिकायतों को निःसकोच कर सकते है इसके अतिरिक्त नैनीताल की सम्मानित जनता द्वारा भी ट्रैफिक हेल्प लाइन नम्बर पर यातायात सम्बन्धी समस्याओं एव सुझावों को Whatsapp-8534902345, Facebook id (Nainital Interceptor),Twitter acct (Nainital Interceptor) के माध्यम से भी ट्रैफिक पुलिस के समक्ष रखे सकते है नैनीताल ट्रैफिक पुलिस द्वारा मौके पर पहुॅच कर तत्काल उनका समाधान करने का प्रयास किया जायेगा। नैनीताल की सम्मानित जनता से अनुरोध है कि व उक्त जारी हेल्प लाईन नम्बर पर सड़क दुर्घटना होने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा यातायात को प्रभावित होने की सूचना तत्काल जारी किये गये ट्रैफिक हेल्प लाइन नम्बर पर फोन समय से सूचना उपलब्घ करवाने का कष्ट करें।