हल्द्वानी युवक सोनू उर्फ चिक्की पुत्र एहसान अली निवासी गफूर बस्ती वार्ड नंबर 22 थाना बनभूलपुरा नैनीताल को मुकदमा अपराध संख्या 345/20, 346/20, 347/20, व 348/20 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट में वांछित होने के कारण उप निरीक्षक संजय बोरा, कांस्टेबल प्रमोद भट्ट व कांस्टेबल इमदाद हुसैन के द्वारा युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। युवक शहवाज खान उर्फ शिबू पुत्र खालिद हुसैन निवासी इंदिरा नगर एक मीनार मस्जिद के पास वार्ड नंबर 27 थाना बनभूलपुरा नैनीताल को वाद संख्या 615/18 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में वारंट जारी होने पर उप निरीक्षक संजय बोरा, कॉन्स्टेबल लक्ष्मण राम व कॉन्स्टेबल प्रकाश शर्मा के द्वारा उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। युवकों को माननीय न्यायालय पेश किया गया। जहां से युवकों को जेल भेज दिया गया है।देर शाम चलाए गए अभियान बाइक एंड फोर में युवक नारायण दत्त पाठक पुत्र रमेश चंद्र पाठक निवासी भारत गैस गोदाम रोड कुसुम खेड़ा थाना मुखानी नैनीताल को बिना लाइसेंस, बिना रजिस्ट्रेशन के शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार किया गया। युवक का मेडिकल कराया गया जिसमें शराब पीने की पुष्टि होने पर वाहन को सीज़ करते हुए अंतर्गत धारा 3/181, 192, 196, 185, 202, 207 एम व्ही एक्ट में कार्रवाई की गई है।इसके अतिरिक्त 34 वाहनों का चालान अंतर्गत MV Act में कर ₹17000/- संयोजन शुल्क वसूल किया गया।