हल्द्वानी केंद्र सरकार की कमर तोड़ महंगाई के कारण समाज के मध्यम वर्ग एवं गरीब आदमी का बुरा हाल है पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि के कारण देश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। वहीं दूसरी और उत्तराखंड सरकार दर्जाधारी मंत्रियों की पूरी फौज खड़ी कर रही है। जिसका सारा भार आम जनता पर पड़ रहा है।
मंत्रियों के बेतहाशा खर्च के कारण से डीज़ल पेट्रोल व दैनिक उपयोग की वस्तुएं के रेट बढ़ाकर इसकी पूर्ति की जा रही है पेट्रोल और डीजल के साथ घरेलू उपयोग उपयोग की वस्तुओं एवं राशन भी बेतहाशा वृद्धि की गई है। सरसों का तेल और रिफाइंड के दाम तो पेट्रोल से भी ज़्यादा बढ़ा दिए गए। ट्रैन का किराया भी तीन गुना तक बढ़ा दिया जिस जिससे आम आदमी का बजट बिगड़ गया है पेट्रोल रसोई गैस एवं अन्य जरूरी चीजों की दामों में बेतहाशा वृद्धि के कारण स्थानीय पार्क हल्द्वानी में भीम आर्मी द्वारा केंद्र सरकार का पुतला फूंका गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष नफ़ीस अहमद खान, सिराज अहमद, जी आर आर्य, बी एल आर्य, रितिक कांत, सुलेमान मलिक, मनीष गौतम, बाबू सिद्दीकी, मोहम्मद फैसल, लोकेश आर्या, ललित मोहन आर्या, मोहम्मद फुरकान, सोनू अंसारी आदि उपस्थित रहे