कालाढूंगी जिले में स्मैक का कारोबार बढ़ता जा रहा है।कालाढूंगी पुलिस के द्वारा 15 दिन के अंतराल में आधा दर्जन स्मैक का कारोबार करने व स्मैक का नाश करने बालो को एनडीपीएस में जेल भेजा जा चुका है लेकिन उसके बाबजूद स्मैक का नशा करने व बेचने बाले तस्कर बाज नही आ रहे है ।बताते चले कि स्मैक कारोबारियों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। लेकिन नगर में इसका कई जगहों पर असर दिखा लेकिन कुछ जगहों पर स्मैक तस्कर युवाओं को अपनी चपेट में ले रहे है। नगर में स्मैक विक्रेता अपनी पैठ गहरी करते जा रहे हैं। नगर के आसपास के इलाके भी इनकी चपेट में हैं।स्मैक कारोबारीयो ने युवकों को अपनी गिरफ्त में ले रहे। स्मैक विक्रेता कॉलेज में पढऩे वाले युवकों को भी अपनी गिरफ्त में ले रहे हैं। इसके लिए ये युवकों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। कई युवक स्मैक की गिरफ्त में आकर अपनी जीवन को बर्बाद कर चुके हैं। इन युवकों के साथ उनका परिवार भी परेशान हैं। नगर में स्मैक के बढ़ते कारोबार से हर वर्ग के लोग चिंतित हैं। लोगों ने कहा कि पुलिस को स्मैक कारोबारियों पर और सख्ती बरतनी चाहिए। इन लोगों पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव उपाए किए जाने चाहिए। इसके लिए समाजसेवियों की भी मदद ली जानी चाहिए। युवकों के बीच जागरूकता फैलानी चाहिए। कॉलेजों के आस-पास पुलिस को निगरानी बढ़ानी चाहिए। पुलिस अपने विशेष प्रयासों के बाद भी स्मैक कारोबारियों पर अंकुश लगा सकती है।