
शाहिद अंसारी
बहेड़ी जिला बरेली
ब्रेकिंग न्यूज़

बरेली जिला संवाददाता शाहिद अंसारी

बसूली के लिए गई सहकारी बैंक की टीम पर हुआ हमला ।हमलावरों ने कार में मिट्टी का तेल डालकर कार ड्राइवर को जिन्दा जलाने की कोशिश।मौके पर पहुंची डायल 112 को देखकर भाग गए हमलवार।

दरअसल सहकारी बैंक टीम के अनिल कुमार का आरोप है कि बरेली के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के चंदमुण्डिया के निवासी हरपाल ने उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक से तीन लाख रुपए खेती करने के लिए लोन ले रखा था ।

जिसमें काफी समय बीत जाने के बाद भी हरपाल ने सहकारी बैंक की लोन किस्तें जमा तक नहीं कि है तो सहकारी बैंक ने टीम बनाकर वसूली के लिए भेजा था।
जब हमारी टीम कार से (U K 06 AM 0080)चंदमुण्डिया गांव हरपाल के घर पहुंची तो हरपाल व अन्य लोग टीम पर हमला कर दिया ।जिसमें हमारी टीम के लोग जान बचा कर भागे वही कार में बैठे ड्राइवर पर मिट्टी का तेल डालकर जिन्दा जलाने की कोशिश भी की ।किसी तरह से डायल 112 पर फोन किया तो पुलिस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई जिसे देखकर हमला वर भाग गए।फिलहाल टीम की ओर से कोतवाली में तहरीर दे दी है।पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।
