एक ही परिवार के एक साथ उठे 4 जनाजे, गमगीन माहौल के साथ किया गया सुपुर्द ए खाक
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
लालकुआं में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत का मंजर देख लोगो की आंखों से नहीं रुक रहे थे आंसू,
मृतक शाहिद रजा टाइल्स पत्थर का काम किया करते थे। जोकि लौटते समय गाड़ी खुद चला रहे थे।और उनके साथ परिवार के सभी लोग थे, तभी लालकुआं मैं उनकी गाड़ी को कैंटर गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, 5 साल के बेटे सार्दुल,साथ ही छोटे भाई की बीवी आसमा,जिसकी शादी को 6,7 महीने ही हुए थे, भतीजा अरशुल 16 साल के ही थे, मौके पर ही सब ने दम तोड़ दिया,
साथ ही बैठा छोटा भाई और मृतक की पत्नी,और बड़े भाई की 2 साल की बेटी,जख्मी हो गए।भाई का हाथ फैक्चर तो पत्नी की हालत सीरियस है मासूम बच्ची को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।
फाइल फोटो,मृतक चाचा भतीजे फाइल फोटो,मृतक अरसुल फाइल फोटो मृतक गाजी फाइल फोटो मृतक, शाहिद रजा