आरटीआई में हुआ बड़ा खुलासा,राज्य सरकार की भूमि को रेलवे स्वयं का बताकर, जनता को किया बेदखल करने का प्रयास
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी राज्य सूचना आयोग देहरादून के आदेश पर लोक सूचना अधिकारी भुवन चन्द्र उपाध्याय कार्यालय जिलाधिकारी नैनीताल ने आरटीआई कार्यकर्ता सैफ अली सिद्दीकी को गफूर बस्ती किदवई नगर से लेकर हिमालय विद्या मंदिर सीनीयर सेकेंडरी स्कूल गौजाजाली तक की फ्रीहोल्ड एवं नजूल भूमि केे अभिलेखों का निरीक्षण कराया। शहर के आरटीआई कार्यकर्ता सैफ अली सिद्दीकी ने बताया कि राज्य सूचना आयोग ने गफूर बस्ती किदवई नगर से लेकर हिमालय विद्या मंदिर सीनीयर सेकेंडरी स्कूल गौजाजाली तक की भूमि का स्थलीय निरीक्षण की सूचना उपलब्ध न कराये जाने को लेकर विभागीय अपीलीय अधिकारी, अपर जिलाधिकारी नैनीताल, लोक सूचना अधिकारी, जिलाधिकारी नैनीताल एवं लोक अधिकारी, नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम को 17 फरवरी 2021 को तलब किया था।सिद्दीकी ने बताया कि गफूर बस्ती किदवई नगर से लेकर हिमालय विद्या मंदिर सीनीयर सेकेंडरी स्कूल गौजाजाली तक के क्षेत्र की फ्रीहोल्ड एवं नजूल भूमि और उसकी चैहद्दी का स्थलीय निरीक्षण कराने को लेकर 15 फरवरी 2020 को लोक सूचना अधिकारी भुवन चन्द्र उपाध्याय कार्यालय जिलाधिकारी नैनीताल से एक बिन्दु पर सूचना मांगी थी जिसका सही जवाब न मिलने पर सैफ ने 29 जून 2020 को प्रथम अपीलीय अधिकारी, एस0एस0 जंगपांगी अपर जिलाधिकारी नैनीताल के समक्ष प्रथम अपील दायर की। उन्होंने बताया कि प्रथम अपील का निपटारा सही नही किए जाने पर उन्होंने राज्य सूचना आयोग देहरादून में द्वितीय अपील प्रस्तुत की।
उन्होंने बताया की राज्य सूचना आयोग के प्रभारी सचिव बंशी लाल राणा ने मामले का संज्ञान लेते हुए विभागीय अपीलीय अधिकारी, अपर जिलाधिकारी नैनीताल, लोक सूचना अधिकारी, जिलाधिकारी नैनीताल एवं लोक अधिकारी, नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम को 17 फरवरी 2021 को तलब किया था। सैफ ने बताया कि 17 फरवरी को सुनवाई के दौरान राज्य सूचना आयुक्त चन्द्र सिहं नप्चयाल ने लोक सूचना अधिकारी भुवन चन्द्र उपाध्याय कार्यालय जिलाधिकारी नैनीताल को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए की आरटीआई कार्यकर्ता सैफ अली सिद्दीकी को 1 मार्च 20221 को प्रश्नगत भूमि के अभिलेखों का निरीक्षण करा दें और साथ ही उनके द्वारा जो अभिलेख चिन्हित किए जायेंगे उनकी सत्यापित प्रतिलिपि उनको प्रदान की जायें।सिद्दीकी ने बताया की राज्य सूचना आयोग के आदेशों के क्रम में वह अधिवक्ता डी0 के0 सक्सेना एवं जुनैद सिद्दीकी के साथ 1 मार्च 2021 को भुवन चंद्र उपाध्याय, लोक सूचना अधिकारी डीएम कार्यालय नैनीताल में 11 बजे उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि गफूर बस्ती किदवई नगर से लेकर हिमालय विद्या मंदिर सीनीयर सेकेंडरी स्कूल गौजाजाली तक की फ्रीहोल्ड एवं नजूल भूमि की लगभग 60 पत्रावलियां उन्होंने नजूल एवं फ्री होल्ड क़क्ष के निरीक्षण के दौरान चिन्हित की।
आगे उन्होंने बताया कि उक्त क्षेत्र की भूमि की पत्रवलियों के निरीक्षण एवं अवलोकन के दौरान उन्होंने पाया कि काफी भूमि राज्य सरकार के अधीन आती है, जिसे रेलवे अपना बताकर उक्त क्षेत्र में बसे लोगों को बेदखल करना चाहता है।