ताजमहल में बम होने की खबर
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
उत्तर प्रदेश पुलिसस को मिली आगरा ताजमहल में बम होने की खबर, ताजमहल से पर्यटकों को बाहर निकाला गया ताज महल के दरवाजे को बंद कर दिया गया, अज्ञात व्यक्ति द्वारा 112 नंबर में कॉल करके पुलिस को सूचित किया गया कि आगरा ताजमहल में बम है फोन कॉल को ट्रेस किया गया है इससे यह पता चला है कि फोन कॉल लोहा मंडी से आया है घटना आज प्रातः सुबह 7:30 बजे यूपी 112 नंबर पर कॉल आती।जिसमें कॉलार ने ये इनफॉर्म दी की ताजमहल में बम ब्लास्ट होगा। पर्यटकों को ताजमहल से बाहर निकाला गया सर्च ऑपरेशन जारी है पुलिस और सीआईएसएफ की टीम ताजमहल में मौजूद है यह सूचना सच है या झूठ सर्च ऑपरेशन जारी है। यदि कॉल फेक हुई तो काल करने वाले पर उचित कार्रवाई की जाएगी
