
संपादक मुस्तजर फारूकी
कालाढूंगी। कालाढूंगी के नैनीताल तिराहे तिराहे पर हल्द्वानी रामनगर मार्ग में यहां खड़ा मुरादाबाद दिल्ली रामनगर की दूरी दर्शाने वाला संकेत बोर्ड कभी भी गिरने की स्थिति में है जो भंयकर दुर्घटना का सबब बन सकते हैं। मुख्य मार्ग में खतरा बन चुके बोर्ड पर किसी की नजर नहीं है। प्रशासन को सूचना देने के बाद भी संबंधित विभाग व प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है। मुरादाबाद दिल्ली की दूरी दर्शाने वाले संकेत बोर्ड जो लोक निर्माण विभा द्वारा लगाया गया है यह भारी भरकम बोर्ड जो नीचे से पूरी तरह गल चुका है और धीरे धीरे सड़क की तरफ झुकने की कांगार पर है। नैनीताल तिराहे पर हर समय पर्यटकों व स्थानीय लोगों का आना जाना लगा रहता है। इसके ठीक सामने कॉर्बेट म्यूजियम भी है जिसमे प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटक कॉर्बेट साहब की विरासत को देखने पहुँचते है। इसी के साथ इस स्थान पर रोड के किनारे फल व जूस के ठेले भी लगते है। इसके बावजूद भी स्थानीय प्रशासन व लोक निर्माण विभाग द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जल्द ही इसकी सुध नहीं ली गयी तो यह बोर्ड कभी भी दुर्घटना का सबब बन सकता हैं।

