जिला महामंत्री हेमंत साहू ने ढोलक बस्ती के लोगों की समस्याओं को सुना
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने ढोलक बस्ती व राजपुरा के लोगो के साथ बैठकर समस्याओं को सुना व उनके निदान के लिये ठोस कदम उठाने का भरोसा दिया। इस दौरान चिंतन संस्था रघु बिष्ट पंकज कश्यप गजेन्द्र बिष्ट हेम आर्या ने ढोलक बस्ती के लोगो को आर्थिक मदद व दिलाने की बात कहते हुये कहाँ ढोलक बस्ती के लोग स्वच्छता के असली नायक है। इस दौरान लोगो पेजल किल्लत राशन कार्ड आधार आदि में हो रही परेशानी से अवगत कराया।
काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने सभी समस्याओं के जल्द समाधान करने लिये ठोस कदम उठाने का भरोसा दिया । इस मौके पर उत्तम कुमार सूरज कुमार बिजली देबी रामप्यारी उर्मिला समेत सैकड़ो लोग थे।
