बंशीधर भगत के प्रथम बार कैबिनेट मंत्री बनने पर बनभूलपुरा के लोगों ने किया जोरदार स्वागत
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी आज सोमवार को माननीय कैबिनेट मंत्री बंसीधर भगत जी के प्रथम बार हल्द्वानी आगमन पर स्वागत कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मेरे निवास स्थान नई बस्ती हल्द्वानी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला नैनीताल के जिला एवं नगर पदाधिकारियों की एक बैठक की गई बैठक में मुख्य रुप से जहीर अंसारी जी, युसूफ मलिक, मोहम्मद इलियास, महबूब आलम, मोहम्मद हसीन, महमूद मियां, राजा कमाल ,शोएब सिद्दीकी ,तनवीर अहमद ,शकील सिद्दीकी, लाल मोहम्मद, फईम ,रईस अंसारी ,इमरान ,जफर खान, सन्नू खान, फैजान ,मोहम्मद सलीम ,मोहम्मद शोएब ,अमन, वकील अहमद, आबिद हुसैन ,नदीम ,अफसर, जी उपस्थित रहे।।
