संवाददाता मुस्तजर फारूकी


कालाढूंगी नगर व विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र में रंगो का त्योहार होली उमंग, उल्लास के वातावरण में शांतिपूर्वक तरीके से मनाई गई
कोटाबाग, कमोला, धमोला, चकलुवा ग्रामीण क्षेत्र व धापला गांव में होली पर जगह-जगह शांति व्यवस्था को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चैराहे पर पुलिस प्रशासन के द्वारा पुलिस बल की नियुक्ति की गई थी। देर रात तक गश्ती की जा रही थी। होली पर हुड़दंग को देखते हुए पुलिस पूरी तरह ऐतिहात बरत रही थी वहीं लोगों ने जमकर होली के उमंग में रंग और गुलाल खेले नगर के मुख चौक पर युवा व्यापारीयो की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने दिन में रंगों की फुहार और शाम में अबीर-गुलाल के साथ होली गीतों पर थिरकते हुए जमकर मस्ती की। नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा व व्यपार मंडल अध्यक्ष मयंक मेहरा के आवास पर भी होली मिलन समारोह में नगर के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया और नगर के बुजुर्गों व युवाओं ने होली में फाग पर खूब रंग जमाया और घूम-घूमकर एक-दूसरे को गुलाल लगाया. वहीं थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने नगर व ग्रामीण इलाके क्षेत्र में देर रात तक गश्ती करते दिखे इस दौरान कालाढूंगी, कोटाबाग, बैलपड़ाव चौकी इंचार्ज भूपाल पोरी के साथ सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रही। और प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद रहा।



