पुलिस कर्मियों ने जमकर खेली होली अबीर गुलाल लगाकर दी एक दूसरे को बधाई
संवाददाता मुस्तजर फारूकी
कालाढूंगी नगर व ग्रामीण क्षेत्र में रंगों का त्योहार होली उमंग, उल्लास के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई। कोटाबाग, कामोला, चकलुआ ग्रामीण क्षेत्र धापला सहित जगह जगह होली का दहन कर शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई कालाढूंगी थाने व कोटाबाग चौकी , बैलपड़ाव चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों ने होली मनाई। पुलिस कर्मियों ने इस दौरान जमकर रंग खेला। अबीर गुलाल उड़ाते हुए चटक हरे व लाल रंग से सराबोर होकर पुलिस कर्मियों ने खूब डांस किया। थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत फुल मस्ती के मूड में नजर आए। उन्होंने साथियों के साथ जमकर डांस किया। उन्होंने अबीर गुलाल लगाकर सभी को होली की बधाई दी। थाने में तैनात पुलिस कर्मियों की युवा टोली में होली मनाने को लेकर खासा उत्साह रहा। सुबह से ही पुलिस कर्मी होली खेलने लगे थे। एक दूसरे को रंग लगाते हुए खूब मस्ती की। पुलिस कर्मियों ने एक दूसरे को पकड़-पकड़ कर रंग लगाया। पुलिस कर्मियों ने जमकर होली खेली बाद में परिसर में पुलिस कर्मी खूब नाचे।
बही मुख्य बाजार में सभी धर्म के व्यापारियों ने मिलजुलकर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। तो वहीं प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष मयंक मेहरा के निवास पर आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में लोगों ने जमकर होली खेली। सोमवार को कालाढूंगी बाजार में आयोजित हुए होली मिलन कार्यक्रम में भाजपा के नेता संघठन मंत्री सुरेश भट्ट ने क्षेत्र के तमाम व्यापारियों से मिलकर होली के गीतो पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस दौरान सुरेश भट्ट ने कहा कि होली आपसी सौहार्द का त्यौहार है। होली मिलन समारोह में सभी समुदाय के लोगों ने प्रतिभाग किया। बही पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा की दृष्टि से तैनात दिखा। नगर व ग्रामीण क्षेत्र इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पुष्कर खनायत, पूर्व अध्यक्ष वकील अहमद, सभासद दीनू सती, हरीश मेहरा, मतलूब इलाही, भुवन जोशी, सलमान वारसी, राकेश भंडारी, इनायत अली, मनोज बिष्ट, नंदन सिंह नेगी, राकेश गोयल, कैलाश बुधलाकोटी, ललित मोहन कांडपाल, बिशन बगड़वाल, विनोद पांडे, भुवन पांडे, जीवन लाल वर्मा, चंद्र शेखर कांडपाल, मोहित पांडे आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे। वहीं प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष मयंक मेहरा के निवास पर आयोजित हुए होली मिलन कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों व व्यापारियों ने जमकर होली खेली व एक दूसरे को बधाई दी। इस दौरान भगवत सिंह बिष्ट, जनक राज उप्पल, मो, रज्जाक, नंदन राम, नीरज तिवारी, रवि यादव, पूरन जोशी, अरुण मेहरा, विपुल मित्तल आदि उपस्थित रहे। इधर सोमवार को देर शाम मुख्य बस स्टैंड पर होली का दहन भी किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र की महिलाओं व पुरुषों ने पूजा अर्चना भी की। इस दौरान होली दहन कमेटी के गौरी शंकर मारवाड़ी, रवि पाल, हरीश मारवाड़ी, पिंकू लाला, मोर सिंह कश्यप आदि लोग उपस्थित
