कुंभ मेले की शुरुआत 1 अप्रैल से, जनपदों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी तैनात
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी – कुम्भ मेला हरिद्वार की अधिसूचना जारी होने के बाद जनपदों मे कार्यरत अधिकारियो व कर्मचारियो की ड्यूटी लगने के सिलसिले मे तेजी आ गई है। गौरतलब है कि शासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार आगामी 1 अप्रेल से 30 अप्रेल के बीच आयोजित होने वाले कुम्भ के मीडिया सेन्टर में प्रेस कवरेज एवं पत्रकारों को सुविधाओ को दिये जाने के लिए मीडिया सेन्टर के अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी श्री गोविन्द सिह बिष्ट की ड्यूटी महानिदेशक सूचना डा0 रणवीर सिह चैहान द्वारा लगाई गई है। श्री बिष्ट 01 अप्रेल को कुम्भ मेला मीडिया सेन्टर मे योगदान करेंगे। महानिदेशक द्वारा उपनिदेशक सूचना योगेेश मिश्रा को भी 10 अप्रेल से 16 अपे्रल तक कुम्भ ड्यूटी हेतु लगाया है। दोनो अधिकारी पूर्व मे आयोजित हुये कुम्भ मे अपनी सेवाये दे चुके है।गौरतलब है कि श्री मिश्रा द्वारा 27 फरवरी से 12 मार्च के बीच कुम्भ हरिद्वार में सेवायें दी जा चुकी है।
