
संवाददाता मुस्तजर फारूकी
कालाढूंगी शनिवार को साइलेंट फ़िल्म धुंआ धुंआ सी जिंदगी का शुभारंभ करने पहुँचे उत्तराखंड केबीनेट मंत्री बंसीधर भगत ने कहा कि यह फ़िल्म बनाने के लिए मयंक मेहरा ने अपनी मेहनत से बहुत फिल्मों में काम किया नशे के विरुद्ध यह फ़िल्म जिंदगी धुंआ धुंआ के लिए शुभकामनाएं देता हूँ और कहा कि उनके साथ और हमको हमारे युवाओं को कुछ संदेश देना चाहिए कुछ सीखना चाहिए मंत्री ने कहा की ठीक-ठाक हो ईश्वर से प्रार्थना करता हूं इस फ़िल्म से 10 लोग अच्छी सीख लेंगे मयंक ने अच्छा काम किया है उनकी सब लोगो ने सराहना करनी चाहिए उनको सहयोग करना चाहिए सब लोगों को इन शब्दों के साथ में उनको बधाई देते हुए भगवान से प्रार्थना करता हूं। मंच से संचालन कर रहे हेमंत बिष्ट को बधाई दी कहा कि वह अपनी इस कोयल की आवाज को लंबे समय तक हमें सुनाते रहे और हमारे कार्यक्रम का संचालन करते रहे हम उनके आभारी है।


