हल्द्वानी में कोरोना पॉजिटिव 4 मामले को देख कर प्रशासन ने बनाया माइक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन, जाने पूरा मामला
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
बड़ी खबर हल्द्वानी से आ रही है कोरोना के बढ़ते में हल्द्वानी-के प्रशासन नेचार लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि हुई है 2 युवती एक महिला सहित चार लोग कोरोना पॉजिटिव की चपेट में आ चुके हैं ।जिसके चलते प्रशासन काफी सुस्त दिख रहा है। साथ ही आपको बताते चलें हल्द्वानी के पीली कोठी रोड पर मिले कोरोना पॉजिटिव प्रशासन के द्वारा 2 माइक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन बनाए गये हैं ।
की पीलीकोठी और दो नहरिया के 2 छोटे क्षेत्रों को माइक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित किया गया है ।कंटेनमेंट जोन से किसी को बाहर आने की नहीं होगी। कोई भी इस नियम को तोड़ता है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने के प्रशासन ने आदेश दिया है और साथ ही लोगों को चेताया भी है। अभी कोरोनावायरस खत्म नहीं हुआ है ।जिसके चलते आप और हम को सभी को अपना ख्याल खुद ही रखना होगा। जब हम जागेंगे तभी कोरोना भागेगा। 2 गज दूरी मास के है जरूरी सरकार की गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए नियमों का पालन कड़ाई से कराया जाएगा।
